मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ के शुरू होने के साथ ही बिहार में बयानबाजी और पोस्टरबाजी तेज हो गई है। जेडीयू पिछले दो दिनों से लगातार पोस्टर के माध्यम से आरजेडी पर हमला कर रहा है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी सरकार पर पोस्टर से लगातार निशाना साध रहे हैं। उन्होंने रोजगार और पलायन को मुद्दा बनाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी घेरा है।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस यात्रा पर राष्ट्रीय जनता दल ने भी निशाना साधा है। आरजेडी ने पोस्टर लगा कर इस यात्रा पर निशाना साधा है। पोस्टर में लिखा है, ‘प्रदेश की कर रहे दुर्गति और यात्रा का नाम रखे हैं प्रगति।’ इस पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा तेजस्वी यादव कि माई-बहन मान योजना का भी जिक्र इस पोस्टर में किया गया है। यह पोस्टर राजद दफ्तर के बाहर लगाया गया है। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तस्वीर है।
अपने जन्मदिन पर रात भर BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे रहे पप्पू यादव… बोले- परीक्षा रद्द करो

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण जिले में हैं। मंगलवार को उनकी यात्रा का दूसरा दिन है। सीएम यहां आज लोगों को कई सौगात देंगे। इससे पहले उन्होंने पश्चिम चंपारण जिले में भी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। तेजस्वी यादव अभी हाल में कार्यकर्ता संवाद यात्रा से लौटे हैं। भागलपुर जिले में उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव था। तेजस्वी यादव ने हाल ही में माइ-बहन योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपया देने का वादा किया गया था।