बक्सर : संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के द्वारा आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों संसद परिसर में हंगामा भी हुआ। अब सड़क पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी है। मायावती की पार्टी बीएसपी ने आज बक्सर में विरोध प्रदर्शन किया। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मायावती के अह्वान के बाद बक्सर में प्रदर्शन किया।
बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में सड़क मार्च करते हुए बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर विशाल धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदेश बसपा नेता अनिल कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने समानता का आधार दे कर समाज के हर कोने कोने तक अधिकार दिया है। अमित शाह बयान पर माफी मांगे अन्यथा बहुजन समाज पार्टी आंदोलन को और मजबूत हो कर लड़ेगी।
दिल्ली चुनाव के ‘हैंगओवर’ में AAP के अवध ओझा, केजरीवाल को बताया ‘भगवान कृष्ण का अवतार’
वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री से संसद में बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी को वापस लेने की मांग को लेकर बीएसपी द्वारा देश भर के जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्वसमाज से अपील।”