[Team insider] अपराध गोष्ठी आयोजित कर सभी थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक ने दिशा निर्देश दिए। वहीं सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए। विशेष रूप से आर्थिक और साईबर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं आने वाला त्यौहार होली और रामनवमी के अवसर पर सांप्रदायिक हिंसा/दंगा से संबंधित कांडों में संलिप्त वैसे अभियुक्त जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, उन्हें चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की-जब्ती के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।
खिलाफ CCA एवं NSA के तहत कार्रवाई करने का निर्देश
सोशल मिडिया के मॉनिटरिंग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। संगठित अपराध गिरोहों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ CCA एवं NSA के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी करने से सबंधित निर्देश
आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी करने से सबंधित निर्देश दिए गए। सरकारी जमीन से संबंधित जितने भी मामले थाना में लंबित है उन्हें यथाशीघ्र संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसका निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में अवस्थित मंदिर, मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थल की सुरक्षा हेतु संबंधित गांव के ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर कमेटी का गठन करने तथा उन मंदिर/मस्जिद/धार्मिक स्थलों पर कमेटी द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध कोयला, बालू एवं पत्थर उत्खनन पर पूर्णत रोक लगाना सुनिश्चित करे। अपराध गोष्ठी के पश्चात पुलिस केंद्र में पुलिस सभा का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मी एवं पदाधिकारियों के सामुहिक समस्याओं को दूर करने को लेकर दिशानिर्देश पुलिस अधीक्षक हजारीबाग द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिए।