बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने छपरा निवासी एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है। वह 11वीं कक्षा का छात्र था. बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी के दौरान गोली मारी गई है। मृतक की पहचान सारण जिला के डुमरी गांव निवासी 16 वर्षीय रिशु यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पटना के एसके पुरी इलाके के गांधी नगर में गोली मारकर 11वीं के छात्र की हत्या की गई है।
जानकारी के मुताबिक, जन्मदिन की पार्टी के दौरान देर रात में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि बर्थडे पार्टी में चार लोग शामिल थे। जिसमें लॉज मलिक का पुत्र शुभम कुमार सिंह, रिशु यादव आदर्श राजपूत और अनीश यादव शामिल है। आदर्श भी उसी मकान में रहकर पढ़ाई करता है।
छपरा के छात्र की पटना में गोली मारकर हत्या… घर पर छाया मातम
गोली मारने का आरोप लॉज मलिक चंद्रिका प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार सिंह पर लगा है। हालांकि अभी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस इस वारदात को लेकर अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही है। घटना की छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। इस मामले में सचिवालय डीएसपी-टू साकेत कुमार ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि गांधीनगर मोहल्ला में गोली चली है।
घटना के सत्यापन के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान नंबर 54 के में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के दौरान गोली चलने की बात सामने आई। जिसमें एक छात्रा को गोली लगी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान देर रात्रि उसकी मौत हुई है।