रांची: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। पीएम मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सहित सभी बीजेपी नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेई को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज भवन के दरबार हॉल में अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की। मौके पर उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रीय एकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने अपने विचारों और कार्यों से भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी। अटल जी के आदर्श सदैव सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। बता दें आज सवर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जन्म तिथी है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided