पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया है और उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए 41 रन बनाए। सार्थक रंजन की शानदार बल्लेबाजी के बाद नवदीप सैनी और ऋतिक शौकीन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 79 रनों से शिकस्त दी । यह जीत दिल्ली के लिए एक महत्वपूर्ण जीत थी और सार्थक रंजन के लिए यह एक यादगार डेब्यू था। विजय हजारे ट्रॉफी भारत में एक प्रमुख घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है। सार्थक के इस डेब्यू से उनके क्रिकेट करियर में एक नया अध्याय शुरू हुआ है और यह उनके परिवार के लिए भी गर्व का पल है।
उन्होंने 6 साल बाद वापसी करते हुए टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल दी। सार्थक की यह पारी चर्चा का विषय बन गई है। 23 दिसंबर, 2024 को सार्थक ने अपने करियर का दूसरा लिस्ट ए मैच खेला। सार्थक ने 2017 में लिस्ट-ए डेब्यू किया था। इसके बाद 2018 में उन्होंने दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। फिर वह गायब हो गए और अब 2024 में वापसी की। वापसी करते हुए उन्होंने दिल्ली के लिए मैच जिताऊ पारी खेली।
Ashwin ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए 765 विकेट लेने वाले क्रिकेटर का शानदार करियर
3 दिसंबर को दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम 48.4 ओवर में 211 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सार्थक और अनुज ने अहम पारियां खेलीं। इस मैच में सार्थक ने दिल्ली के लिए 68 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा अनुज रावत ने टीम के लिए अहम 103 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 78 रन स्कोर किए।