प्रगति यात्रा के पहले चरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सीतामढ़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया और नौका विहार का उद्घाटन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बंद पड़े रीगा चीनी मिल का भी उद्घाटन किया। इस चीनी मिल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही साथ ही साथ क्षेत्र के गन्ना किसानों के भी दिन बहुरेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने मिल की गन्ना क्रशिंग क्षमता को 5 हजार टीसीडी से बढ़ाकर 10 हजार टीसीडी, बिजली उत्पादक क्षमता को 11 मेगावाट से 50 मेगावाट, डिस्टिलरी क्षमता को 45 कि०ली० प्रति दिन से बढ़ाकर 545 कि०ली० प्रति दिन, और नया कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट की स्थापना का शुभारंभ किया। इसके बाद, सीएम ने मिल के प्रबंधन संस्थापक डॉ. मुरुगेश निरानी सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गन्ना किसानों से संवाद किया।
सीएम ने मनियारी गांव में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत तालाब, ध्यान केंद्र, शिशु उद्यान और ओपन जिम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई और जीविका भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान, उन्होंने मनियारी गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और स्टॉल का निरीक्षण भी किया। पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने के बाद, उन्होंने नव निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया और डाकघर व आरटीपीएस केंद्र का भी निरीक्षण किया।
तेजस्वी यादव बोले मानसिक रोगी, राजद विधायक कर रहे वेलकम-वेलकम
सीतामढ़ी में पिछले पांच साल से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया। 1932 में स्थापित यह चीनी मिल 2019 में बंद हो गई थी, जिससे स्थानीय किसानों और कामगारों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा। इस मिल को फिर से चालू करना क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है। चीनी मिल के उद्घाटन से क्षेत्र के गन्ना किसानों में खुशी की लहर है और उनका मानना है कि चीनी मिल के चालू होने के बाद अब उनके अच्छे दिन लौट आएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रीगा चीनी मिल के उद्घाटन को जिले के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है।
इस दौरान सीएम ने समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक भी की। जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। सीएम ने विकास कार्यों को गति देने और स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कई मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा सीएम नीतीश ने आज ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में शिवहर जिले में 187 करोड़ रू० की लागत से 231 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान पिपराही प्रखंड के मेसौढ़ा ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण से लोगों को इससे सुविधा होगी और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को भी सहूलियत होगी। इसके अतिरिक्त जीविका भवन का भी उद्घाटन किया। जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। तालाब में जीविका दीदियां मछली पालन कर सकेंगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया।