25 दिसंबर को पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और प्रशांत किशोर के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी खुलकर छात्रों के समर्थन में उतर आई हैं।
रोहिणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए उन्हें “फासीवादियों का पहरुआ” और “पलटू कुमार” कहा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “खुद पिकनिक यात्रा के मजे लूट रहे फासीवादियों के पहरुआ पलटू कुमार… जायज मांगों के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर करवा रहे लाठी-डंडे की मार! भ्रष्टाचार, अत्याचार, दमन और उत्पीड़न के हिमायतियों, इंतजार करो… हर जुल्म का जवाब तुम्हें जल्द ही देगा अन्याय के खिलाफ प्रतिकार का सूत्रधार रहा हमारा बिहार।”
पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं BPSC की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद आयोग ने केवल इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को पुनः परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की। लेकिन अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। अपनी मांगों को लेकर ये छात्र गर्दनीबाग में कई दिनों से धरना और भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
25 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान BPSC कार्यालय के समक्ष छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। इसके बाद यह मुद्दा बड़ा राजनीतिक विवाद बन गया।
लाठीचार्ज की घटना के बाद विपक्ष के नेता नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। लालू यादव, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और प्रशांत किशोर ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए इसे सरकार की विफलता बताया। अब रोहिणी आचार्य के समर्थन के बाद यह मुद्दा और गरमा गया है।