बिहार सरकार ने राज्य के आठ जिलों के लिए नए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की (Bihar IAS Appointment) है। देर रात मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी करते हुए इन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नए जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंप दी हैं। इसमें 2007 बैच के तीन आईएएस अधिकारी, 2008 बैच के दो आईएएस अधिकारी, 2009 बैच के दो आईएएस अधिकारी और 2006 बैच के एक आईएएस अधिकारी को प्रभारी सचिव बनाया गया है। कैबिनेट सचिवालय ने बिहार के जिला प्रभारी सचिवों की सूची जारी की है।
मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 2007 बैच की आईएएस अधिकारी असीमा जैन को सारण जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि सीमा त्रिपाठी को दरभंगा जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है। इसके अलावा, कार्तिकेय धन जी को पूर्वी चंपारण, मनोज कुमार को औरंगाबाद, प्रणव कुमार को पूर्वी चंपारण और मनोज कुमार सिंह को सिवान जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।
वहीं, दीपक आनंद को भागलपुर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है, जबकि 2006 बैच के आईएएस अधिकारी दया निधान पांडे को पूर्णिया जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।
मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल… 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, मोदी-शाह ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि