सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिघवारा थानान्तर्गत सघन वाहन जांच अभियान चलाकर कार सवार नट गिरोह के चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और अंतर जिला गिरोह से ताल्लुक रखते हैं। इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि दिघवारा थाना को गुप्त सूचना मिली की एक उजला रंग के स्कॉर्पियो पर सवार नट गिरोह लूट की योजना से छपरा से मटिहान होते मधुकन चेक पोस्ट के रास्ते सोनपुर जा रहे हैं।
सारण में प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली… हुई मौत
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुकन चेक पोस्ट के पास पहुंच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग को देख अपराधियों ने स्कॉर्पियो धुमा कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ लिया गया। जांच एवं तलाशी के क्रम में उक्त स्कॉर्पियो से 02 चाकू, 01 कटर, 01 देसी कट्टा एवं 05 जिन्दा कारतूस बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
सारण में लाखों रुपये नकद एवं मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार… दो फरार
इस संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0-431/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार नट गिरोह के सदस्यों में पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र निवासी शाहरुख उर्फ जफरुद्दीन अरमान उर्फ लल्लू, पटना जिले के खगोल निवासी चंदन नट एवं सारण जिले के मांझी थानांतर्गत भलुआ गांव निवासी मुकेश नट, उर्फ अकेला राठौर शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से देसी कट्टा-01, जिन्दा कारतुस-05, बकरी-09, कटर-01, चाकू-02 एवं एक स्कॉर्पियो बरामद किया गया है। छापामारी टीम में दिघवारा थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० अंकित कुमार, प्र०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार, सि0/1119 सदानंद कुमार, सि0/990 रामानुज कुमार महतो एवं दिघवारा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।