राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही पटना आने वाले हैं अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी से अपना श्री गणेश करने वाली है इसके लिए पार्टी के द्वारा ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है वही सभी स्थानीय नेताओं से इस पर सहमति भी ली जा रही है इसके बाद यह प्रक्रिया कांग्रेस पार्टी के सेंट्रल कमांड के पास भेजी जाएगी जहां से सहमति बनने क के बाद राहुल गांधी पटना में चुनावी प्रचार के लिए अपना आगमन करेंगे।
दरअसल लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस का मनोबल काफी उत्साहित है। लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस द्वारा 9 सीटों पर चुनाव लड़ा गया था जिसमें से कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी उनके इस परफॉर्मेंस के बाद से कांग्रेस बिहार में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाह रही है यही वजह है कि यहां चुनावी प्रचार के लिए सीधे हाई कमान को डेरा डालने के लिए प्लान तैयार किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक यह तय हो जाएगा कि राहुल गांधी जनवरी के मध्य में पटना आएंगे या फिर फरवरी में।
सूत्रों ने बताया कि पार्टी पटना से अपने चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत की तैयारी में है। लेकिन, इसके पहले कोशिश है कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत करें। पार्टी ने इसकी कार्ययोजना भी बनाई है। बताया जाता है कि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की चाह थी कि नए साल में जनवरी के दूसरे सप्ताह में राहुल गांधी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम बुलाकर चुनावी कार्यक्रम लांच कराया जाए। लेकिन, इस बीच पार्टी को बड़े नेताओं से यह सुझाव भी मिले हैं कि जनवरी के अंत या फरवरी के मध्य तक पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़ी रैली आयोजित की जाए जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राहुल गांधी को आमंत्रित किया जाए।