बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में जबरदस्त बवाल हो रहा है। बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन्हें भगाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों और लाठीचार्ज का सहारा लिया। बताया गया कि पुलिस ने तब लाठीचार्ज किया जब छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले छात्र पटना के गांधी मैदान में एकत्रित हुए थे, जहां जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी छात्रों से मिलने पहुंचे थे। इस आंदोलन की अगुवाई भी की। लेकिन यहां प्रशांत किशोर की छात्रों के साथ नोंकझोंक हो गई।
BPSC छात्रों की मांग लेकर राजभवन पहुंचे पप्पू यादव… लेफ्ट-RJD ने रोकी ट्रेन
वहीं, अब इस पूरे मामले पर प्रशांत किशोर ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रशांत किशोर ने कहा कि गर्दनी बाग में जगह कम थी। परमीशन का कोई सवाल ही नहीं है। गांधी मैदान में लोग जाते ही रहते हैं। कल ये तय हुआ था कि हमलोग पैदल चलेंगे, जहां रोका जाएगा, वहां बैठ जाएंगे। गांधी मैदान में जहां रोका गया। वहां सारे लोग शांति से बैठे थे। प्रशासन से पहले BPSC के सचिव और फिर CS से मिलने का प्रस्ताव आया था।
पुलिस पर FIR करेंगे
उन्होंने कहा, ‘प्रशांत किशोर के हटने के बाद पुलिस का लाठीचार्ज हुआ है, जिन्होंने लाठीचार्ज किया उनको छोड़ा नहीं जायेगा। छात्र खुद वापस जा रहे थे, ट्रैफिक नहीं रुका था। आज हम लोग पुलिस पर FIR करेंगे और कोर्ट में जाएंगे।’ प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी ये छात्र इन मांगों को लेकर चीफ सेक्रेटरी से मिलेंगे।
- री एग्जाम हो
- सोनू के परिवार को आर्थिक सहायता मिले
- मुकदमे वापस लिए जाए
- जिन्होंने लाठीचार्ज का आदेश दिया है, उन पर कार्रवाई हो
- मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना
जन सुराज के नेता ने कहा, ‘यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वह 2 जनवरी से खुद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा। रात 1 बजे मैं छात्रों के बीच गया था। जब उन्हें कंबल की जरूरत थी। कांग्रेस के दो टुटपूंजिये भी वहां बैठे थे, उन्होंने बहस की थी। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व भी आ जाते हैं।’ इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्र गाली भी दे तो कोई बात नहीं है। छात्र बताते हैं कि आधे पद पहले ही बेच दिए थे। इसलिए री एग्जाम के लिए सरकार तैयार हो रही है।