लोजपा नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने चाचा पशुपति पारस का खूब मजाक उड़ाया। साथ ही उन्होंने मोदी को भगवान कहने वाले चाचा के बयान का मजाक उड़ाया और कहा कि इतनी तेजी से भगवान बदलना ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले तक मेरे पिता उनके भगवान हुआ करते थे। यहीं कारण है की, उनकी तेजी से भगवान को बदलने वाली आदत पर विशवास करना थोड़ा मुश्किल है।
चिराग ने चाचा पर कसा तंज
हालांकि जब पत्रकारों ने पशुपति पारस का बयान, जिसमें उन्होंने ‘जीवन भर NDA के साथ रहने की कसम खाई थी’ पर सवाल उठाया तो उसका जवाब देते हुए चिराग ने चाचा पशुपति पारस पर तंज कसते हुए कहा कि चाचा परिवार के तो साथ निभा नहीं रहे एनडीए के साथ रहने का कैसे वादा निभाएगे, यह देखने वाली बात होगी।
जदयू नेता का बर्थडे सेलेब्रेट करने पहुंचे
बता दें कि चिराग पासवान हाजीपुर में JDU नेता के घर एक निजी कार्यक्रम में गए हुए था। जहां चिराग जदयू नेता का बर्थडे सेलेब्रेट करने पहुंचे था। वहीं पत्रकारों ने उनसे उनके चाचा के विषय में कई सवाल पूछे जिसपर उन्होंने जपने चाचा का जमकर मजाक उड़ाते हुए सवालों का जवाब दिया। वहीं जब सीएम नीतीश को लेकर सवाल किये गए तो चिराग ने कहा नितीश कुमार सीएम मटेरियल नहीं है, उनमे मुख्यमंत्री का कोई गुण नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें पीएम और राष्ट्रपति मटेरियल मान रहे है। साथ ही उन्होंने कहा की राष्ट्रपति उम्मीदवार की चर्चा वाली खबर से यह पूरी तरह से साबित होता है की नितीश कुमार केवल कुर्सी का लालच रखते है। साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगते हुए कहा की जरुरत पड़ी तो सीएम बिहार और बिहारियों को सूली चढाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने कि मांग
भारत यूक्रेन और रूस के बिच चल रहे युद्ध से परेशान है, जहां बड़ी संख्या में बिहारी छात्रों के फंसे होने के सवाल पर चिराग ने कहा कि बिहारी छात्रों को लेकर काफी चिंता है। साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री को चिट्ठी लिख यूक्रेन में फंसे छात्रों और खास कर बिहारी छात्रों को सुरक्षित निकालने की अपील की है।
Also Read: जदयू की दो टूक, भाजपा नेता इस तरह के बयान देते रहे तो गठबंधन लंबे समय तक नहीं चल सकता