दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) का बिगुल बज चुका है। केंद्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोजपा (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिल्ली में भाजपा के जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जब 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे, तो हम दिल्ली में एक बदली हुई सरकार देखेंगे।
दिल्ली सीएम का ‘शीशमहल’ दिखाने मीडिया के साथ पहुंचे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज… पुलिस ने रोका
उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। उन्होंने झूठे वादे किए। वे लगातार विवादों में लगे हुए हैं। चाहे वह एलजी के साथ हो या केंद्र सरकार के साथ। AAP से पहले, ऐसी सरकारें थीं जिन्होंने बिना किसी टकराव के काम किया। AAP को केवल अपने ‘शीशमहल’ की चिंता है। दिल्ली में इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनेगी।
वहीं उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे (तेजस्वी यादव) ये सारे वादे करते हैं तो मुझे लगता है कि वे शायद भूल जाते हैं। हालांकि बिहार की जनता नहीं भूली कि एक लंबे समय तक वे सत्ता में रह चुके हैं। उन्हीं के परिवार के दो-दो सदस्य मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके हैं, वो दौर हर व्यक्ति को याद है, जब बिहार के युवा सबसे ज्यादा पलायन का शिकार हुए थे।
‘बिहार में पैर छूने वाले मुख्यमंत्री जी, दोनों डिप्टी सीएम की उपलब्धि बतायें’ : तेजस्वी यादव
आज भी आपको विश्व भर में बिहारी दिखते हैं तो ये वही बिहारी हैं, जो 90 के दशक के जंगलराज से प्रताड़ित होकर बिहार छोड़ने पर मजबूर हुए थे। उन्होंने कहा कि आज जब नेता प्रतिपक्ष बिहार में ऐसे वादे और ऐसी बातें करते हैं तो उन्हें एक बार वो दौर भी याद करना चाहिए, इसलिए कम से कम राजद को तो कोई बिहारी दोबारा मौका नहीं देने वाला।