जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर (PK) बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए आमरण अनशन कर रहे हैं। इसके लिए वह जेल भी गए, और बिना शर्त जमानत भी मिली। लेकिन अब पीके के दावे की पोल खुल गई है। पटना जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि प्रशांत किशोर को 25 हजार का बॉण्ड भरने के बाद ही जमानत मिली है। जदयू नेता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने वैनिटी वैन के रजिस्ट्रेशन में बड़ी गड़बड़ी की है। वैनिटी वैन की खरीद में कई अन्य झोलझाल पाया गया है। नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर की जमानत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
पीके की पोल खुलने के बाद जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर पर हमला बोला है। नीरज कुमार ने कोर्ट से बेल लेने मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने या उनके वकील के द्वारा जो कहा जा रहा है कि उन्होंने सशर्त बेल लेने से इनकार कर दिया था, यह बात गलत है। नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर कहते है कि उनको पुलिस बेउर जेल लेकर गयी थी, लेकिन वह बेउर जेल नहीं बेउर थाने में गए थे। प्रशांत किशोर ने निजी मुचलके पर बेल लिया है। नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए सब ड्रामा किया है।
PK के दावे की जिला प्रशासन ने खोली पोल… कहा- 25 हजार निजी मुचलका भरने के बाद मिली है बेल
नीरज कुमार ने दावा किया कि ऐसी कोई बात नहीं थी। उन्होंने कोर्ट के आदेश को पढ़कर भी सुनाया और कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति कर रहे हैं। हालांकि पार्टी ऐसी राजनीति करने वाले को तवज्जो नहीं देती है, फिर भी लोगों के बीच गलत संदेश दिया जा रहा था। इस कारण नीरज कुमार ने दावा किया कि उन्हें सामने आकर यह बात बोलना पड़ा है। साथ ही नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर अपना अपराधिक मामला छुपाने का भी गंभीर आरोप लगाया है।