2025 में एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। उसमें उन्हें 225 सीटें हासिल होंगी। उस चुनाव में राजद-कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। उसमें भागलपुर विधानसभा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में बिहार के जिलों में शहरों से लेकर गांवों तक विकास की लकीरें खींची जा रही हैं।
केजरीवाल पर साधा निशाना
सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से उन्होंने झूठे वादे कर दिल्ली की जनता को छलने का काम किया है। इस बार दिल्ली की जनता के आशीर्वाद से एनडीए वहां तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। केजरीवाल ने पुराने शर्ट, मफलर व खांसकर सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। केजरीवाल शीशमहल बनाकर वहां रहने लगे। इस बार अरविंद केजरीवाल, आतिशी व मनीष सिसोदिया को वहां की जनता कठोर सबक सिखाएगी।
बेल मामले में PK की खुली पोल… JDU ने कहा- राजनीति चमकाने के लिए सब ड्रामा किया है
नेता बनने का शौक है
प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गांधी मैदान में टहलने आए और बिना इजाजत के ही धरने पर बैठ गए।
चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में दो पर कम वोट आया व दो पर जमानत जब्त हो गई। इसलिए उन्हें घमंड नहीं करना चाहिए। बिहार की सरकार ने बीपीएससी के छात्रों के समस्या का निदान निकाला है। जिस सेंटर पर परीक्षा रद हुई थी, वहां पर परीक्षा हो गई है। प्रशांत किशोर अपनी कंपनी चलाते थे, अब कोई पार्टी पैसा नहीं दे रहा है तो खुद की पार्टी बना ली है। इन्हें नेता बनने का शौक है।