रांची: इतिहास के पन्नों पर दबे डोंबारी बुरु गोलीकांड में शहीद हुए असंख्य वीर पुरुखों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज याद किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि देश की आजादी और हक-अधिकार की लड़ाई में झारखंड के असंख्य वीर पुरुखों ने अपना बलिदान दिया है। लेकिन इतिहास के पन्नों में इन बलिदानों को कहीं भुला दिया गया। हमें साथ मिलकर अपने वीर पुरुखों के महा बलिदानों को उचित स्थान दिलाना होगा। हेमंत सोरेन ने लिखा कि डोंबारी बुरु गोलीकांड की घटना ऐसी ही एक विभत्स घटना है, जहां झारखंडी अस्मिता, हक-अधिकार और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अंग्रजों से लोहा लेते हुए हमारे असंख्य वीर पुरुखों ने बलिदान दिया था। हमारे वीर पुरुखों के बलिदान को कभी भूलने नहीं दिया जायेगा। डोंबारी बुरु गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन। झारखंड के वीर शहीद अमर रहें जय झारखंड।
Bihar Politics: मंत्री नितिन नवीन ने बता दी महागठबंधन के टूटने की तारीख
Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन (Bihar Minister Nitin Navin) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने राज्य...