दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को पिछले कुछ समय से मिल रहे धमकी भरे ईमेल मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह ईमेल किसी आतंकी साजिश का हिस्सा नहीं थे, बल्कि इन्हें एक 12वीं कक्षा के छात्र ने भेजा था। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान छात्र ने स्वीकार किया है कि उसने पहले भी ऐसे धमकी भरे ईमेल भेजे थे।
दिल्ली के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बीते कुछ हफ्तों से लगातार धमकी भरे ईमेल मिल रहे थे, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में डर का माहौल बन गया था। इन ईमेल में बम धमाके जैसी धमकियां दी गई थीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले की गहन जांच की। ईमेल की ट्रेसिंग के बाद पुलिस आरोपी छात्र तक पहुंची। पूछताछ में छात्र ने कबूल किया कि उसने यह ईमेल खुद ही भेजे थे और इससे पहले भी वह इस तरह की हरकतें कर चुका है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र ने यह सब मजाक में किया था। हालांकि, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी।
इन धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों को खाली कराया गया था और सुरक्षा जांच की गई थी। इससे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में भारी दहशत फैल गई थी।