पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और पुनः परीक्षा आयोजित कराने की मांग पर पटना हाई कोर्ट ने जनसुराज पार्टी की याचिका स्वीकार कर ली है। इस याचिका पर 15 जनवरी को सुनवाई होगी।
जनसुराज पार्टी ने 9 जनवरी को हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी, जिसमें परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग की गई थी। अधिवक्ता प्रणव कुमार ने संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत यह याचिका दाखिल की और कोर्ट से अनुरोध किया कि जब तक पुनः परीक्षा आयोजित न हो, तब तक रिजल्ट जारी न किया जाए।
इससे पहले आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार करते हुए हाई कोर्ट जाने की सलाह दी थी।
प्रशांत किशोर का अनशन और विरोध प्रदर्शन
BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले 9 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। इस मुद्दे पर राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने इस मुद्दे पर 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है।
BPSC का रुख और आंसर-की जारी
हालांकि BPSC ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए 70वीं पीटी परीक्षा की अंतरिम आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी हैं, जिनके लिए 16 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद फाइनल आंसर-की प्रकाशित की जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर आंसर-की देख सकते हैं।
अब सभी की नजरें 15 जनवरी को होने वाली पटना हाई कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं, जिससे यह तय होगा कि परीक्षा रद्द होगी या आयोग अपने फैसले पर कायम रहेगा।