पटना: राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में मध्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब और शराब के रैपर बरामद किए हैं। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सूत्रों के अनुसार, रामकृष्ण नगर इलाके के एक मकान में लंबे समय से नकली विदेशी शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। इस सूचना के आधार पर मध्य निषेध विभाग ने पहले इलाके की गहन रेकी की और फिर बुधवार देर रात छापेमारी की।
मध्य निषेध विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम प्रकाश ने मीडिया को बताया कि छापेमारी के दौरान शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। मौके से भारी मात्रा में तैयार की गई नकली शराब, खाली बोतलें, लेबल, और पैकिंग सामग्री बरामद की गई है। हालांकि, छापेमारी के समय कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, जिससे गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि “मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।“
मध्य निषेध विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध धंधे का नेटवर्क किन-किन इलाकों में फैला हुआ है।