कोरोना के बाद देश में अब एक नए वायरस HMPV का खतरा मंडरा रहा है। इस वायरस ने चीन में कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसको देखते हुए बिहार सरकार भी अलर्ट पर है। बिहार में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) की जांच की सुविधा शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
प्रगति यात्रा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे दरभंगा… दे रहे हैं करोड़ों की सौगात
उन्होंने कहा कि एचएमपीवी की जांच बिहार में शुरू हो गई है। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में इस बीमारी आधारित लक्षण वालों के तीन सैंपलों की जांच की गई। इसमें से किसी भी मरीज में एचएमपीवी की पुष्टि नहीं हुई। दूसरी ओर, HMPV के संभावित प्रसार को देखते हुए बिहार के अस्पतालों में मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए हैं।
शराब के अवैध अड्डे का भंडाफोड़, घर से मिले 1.46 लाख; 35 मोहल्ले मेंं छापेमारी
वहीं आईजीआईएमएस के अधीक्षक डा. मनीष मंडल ने कहा कि इस बीमारी में इन्फेक्शन गले तक ही रहता है। फेफड़ों तक नहीं जाता है। इससे डरने की जरूरत नहीं है, फिर भी सतर्क रहने की जरूरत है। आईजीआईएमएस में सारी सुविधा उपलब्ध है। हमलोग ने OPD मे जाँच शुरु कर दी है। साथ ही ऑक्सीजन को लेकर मॉकड्रील भी कर रहे हैं।