भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में फर्जी वोटरों की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर वोटर बनाए जा रहे हैं। इस साजिश में AAP के दो विधायकों मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार के हस्ताक्षर पाए गए हैं।
AAP पर देश विरोधी ताकतों से सांठगांठ का आरोप
सुधांशु त्रिवेदी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि “AAP देश विरोधी ताकतों का समर्थन ले रही है।” उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल के देश विरोधी ताकतों के प्रति प्रेम का राज क्या है?” त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि आप पार्टी दिल्ली में फर्जी वोटिंग के जरिए लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।
फर्जी आधार कार्ड से वोटर बनाने का आरोप
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जांच में यह सामने आया है कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली में वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस साजिश में आप पार्टी के विधायक भी शामिल हैं, जिनके दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर मिले हैं।
AAP पर राजनीतिक हमला तेज
भाजपा ने इस मामले को लेकर आप पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां और कार्यशैली देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन रही हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।