बाढ़ अनुमंडल में पुलिस लाइन बनाने के लिए पटना एसएसपी अवकाश कुमार, ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और बाढ़ एसडीएम शुभम कुमार आज दोपहर 12:00 बजे बलोर गांव पहुंचे। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पटना में गोलघर के समीप स्थित पुलिस लाइन पटना के ग्रामीण क्षेत्र से काफी दूर पड़ता है। इसलिए बाढ़ अनुमंडल में हाईवे के समीप पुलिस लाइन के लिए जगह चिन्हित की जा रही है।
तेजस्वी यादव के ‘DK Tax’ पर नीतीश के मंत्रियों ने खोल दिया मोर्चा… ‘मामा-साला टैक्स’ से दिया जवाब
अभी पुलिस लाइन की स्थापना के लिए दो-तीन जगह चिन्हित की गई है। पटना के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस के क्विक रिस्पांस को देखते हुए पुलिस लाइन की स्थापना की जाएगी। इसके लिए पटना डीएम द्वारा पुलिस लाइन के लिए उचित जगह का निर्देश दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बलोर गांव में पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की। इससे पहले बलोर गांव के लोगों ने पुलिस लाइन के लिए जमीन दिए जाने को लेकर विरोध जाहिर किया था।