रविवार की सुबह से उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। 12 जिलों की 61 सीटों के लिए 693 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 185 उम्मीदवार दागी हैं। सबसे अधिक आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के हैं। जबकि भाजपा ने करोड़पतियों को मैदान में उतारा है।
सपा के 71 प्रतिशत प्रत्याशी दागी
समाजवादी पार्टी के 71 प्रतिशत उम्मीदवार दागी हैं। इनमें से 49 प्रतिशत उम्मीदवारों पर तो गंभीर आरोप लगे हुए हैं। दूसरे नंबर पर अपना दल है। केंद्रीय मंत्री एवं इस पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के 57 प्रतिशत उम्मीदवार दागी हैं। भाजपा के दागी उम्मीदवार 48 प्रतिशत हैं। जबकि बसपा-कांग्रेस 38 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी के 19 प्रतिशत उम्मीदवार दागी हैं।
किस चरण में कितने दागी उम्मीदवार और प्रतिशत
पहला चरण———–156————-25 प्रतिशत
दूसरा—————-147————-25 प्रतिशत
तीसरा—————-135————-22 प्रतिशत
चौथा—————-167—————22 प्रतिशत
पांचवां—————185—————27 प्रतिशत
यह भी पढ़ें : बिहार में मन रही दीवाली, यूक्रेन से लौटने लगे विद्यार्थी
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided