पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से बीजेपी नेताओं के खिलाफ किए गए विवादित पोस्ट ने बिहार की सियासत को गर्मा दिया है। इस पोस्ट के बाद बिहार की सियासी दलों के बीच तकरार बढ़ गई है, जहां बीजेपी के साथ-साथ उसकी सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। आरजेडी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में तेजस्वी यादव बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की वकालत करते हुए बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो के साथ लिखा गया, “दोगले भाजपाईयों को बिहारियों की अत्यधिक चिंता हो रही है तो बिहार तो ‘विशेष राज्य’ का दर्जा क्यों नहीं दे देते?” इस पोस्ट के बाद सियासी माहौल और भी गर्म हो गया है।
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के इस पोस्ट पर तीखा विरोध जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति “लंपट” और “निचले स्तर की” हो गई है। उन्होंने कहा, “जिस शब्द का इस्तेमाल आरजेडी ने किया है, उसे सभ्य समाज में किसी को भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह शब्द आमतौर पर आपसी संवाद में ही प्रयोग होता है, न कि किसी राजनीतिक ट्वीट में।” नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की और कहा कि अगर माफी नहीं मांगी जाती तो इसका जवाब “जहरीला” होगा।
जिस मामले में RJD विधायक आलोक मेहता के ठिकानों पर ED की रेड, उसमें चार गिरफ्तार
वहीं तेजस्वी के यह कहने पर कि नीतीश कुमार से गठबंधन कुल्हाड़ी पर पैर मारने के बराबर है, इसपर नीरज ने कहा कि क्या जेडीयू एप्लीकेशन लेकर उनके यहां गया था। लालू यादव ने ही नीतीश कुमार को पहले फोन किया था, तेजस्वी यादव राजनीति में 420 नहीं बने, आर्थिक अपराध में 420 हैं। नीतीश कुमार क्लाइमेट लीडर घोषित हुए हैं। नीतीश कुमार को ग्लोबल थिंकर कहा गया है और आपको 420 आर्थिक अपराधी इकाई अपराधी है। जाकर अपने पिता से पूछिए कि इतना माल कहां से कमाए हैं।