रांची: काँके विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक सुरेश बैठा जी ने कांग्रेस पार्टी के समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता राकेश सिंह को आई एवं ई-गवर्ननेंस विभाग के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके 18 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा, सक्रियता, और 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में काँके विधानसभा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देने के लिए की गई है।
राकेश सिंह की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मेहुल प्रसाद ने कहा:
“यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। मैं विश्वास करता हूँ कि राकेश सिंह जी अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाकर क्षेत्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेंगे।”