बिहार उद्यमी संघ (BEA) ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उद्यमी भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में युवाओं को प्रेरित करते हुए BEA महासचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा और नवाचार की क्षमता है, जो न केवल उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी बल्कि बिहार और देश के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। महासचिव ने युवाओं से स्थानीय संसाधनों और तकनीकी नवाचार का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का स्मरण करते हुए कहा कि “हमें अपने अंदर साहस, आत्मनिर्भरता और दृढ़ संकल्प का विकास करना चाहिए। बिहार के युवा उद्यमी बदलाव के अग्रदूत बन सकते हैं।”
कार्यक्रम में कई युवा उद्यमियों ने अपनी परियोजनाओं और विचारों को प्रस्तुत किया। महासचिव अभिषेक कुमार ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बिहार उद्यमी संघ हमेशा उनके साथ है और उनकी सफलता के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा। कार्यक्रम का समापन युवाओं के साथ चर्चा सत्र और ओपन फोरम से हुआ, जिसमें महासचिव ने उद्यमियों की चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज से 10 साल पहले बिहार में स्टार्टअप शब्द भी अपरिचित था, लेकिन अब पूरे बिहार में स्टार्टअप संस्कृति का विस्तार हो चुका है।
BEA महासचिव ने युवाओं को डेली इंप्रूवमेंट, फाइनेंशियल कैपिटल, सोशल कैपिटल, नेटवर्किंग एंड कंटेंट, और विजन एंड ऑब्जेक्टिव्स जैसे पहलुओं पर काम करने की सलाह दी। इससे वे व्यवसायिक तकनीकों को बेहतर बना सकते हैं। वहीं कोर कमेटी सदस्य पंकज कुमार ने व्यवसाय में दस्तावेज़ीकरण की जटिलताओं और बैंकिंग सेवाओं की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आधुनिक बिहार में स्टार्टअप्स लोन और फंडिंग से जुड़ी सुविधाएं सरल दस्तावेज़ प्रक्रिया के साथ उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे युवाओं को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है।
कार्यक्रम में संतोष कुमार (मुजफ्फरपुर), सौरभ कुमार, शाह आलम खान, अंशु, अंजलि, ऋषभ नंदन समेत कई युवा उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। मुजफ्फरपुर के युवा उद्यमी संतोष कुमार ने एक प्रेरणादायक कविता भी प्रस्तुत की:
“हयात लेकर चलो, तैनात लेकर चलो,
लेकिन चलो तो सारे जहां लेकर चलो।”