बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। कुछ दिन पहले तक कड़ाके की ठंड से जूझ रहे बिहारवासियों को अब तापमान में वृद्धि से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, ठंडी हवाएं और कनकनी अभी भी कई जिलों में लोगों को परेशान कर रही हैं। वहीं, सुबह के समय कोहरे का प्रकोप भी बना हुआ है। रविवार को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जो देर रात तक जारी रही।
सोमवार सुबह भी ठंडी हवाओं का असर महसूस किया गया और कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि दोपहर में धूप खिलने से ठंडक का असर कम हो गया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 14 और 15 जनवरी को बिहार में शीतलहर की स्थिति नहीं बनेगी। साथ ही अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर और अरवल जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 14 जनवरी की रात को नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। यदि यह विक्षोभ मजबूत होता है तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे बिहार में ठंड बढ़ सकती है।
रविवार शाम पटना समेत करीब 10 जिलों में हुई हल्की बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया है। अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे। पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में पुरवा हवाओं की दिशा बदल सकती है और पछुआ हवाएं चलने से ठंड में हल्की वृद्धि हो सकती है।
बिहारवासियों के लिए यह मौसम उतार-चढ़ाव भरा साबित हो सकता है, लेकिन फिलहाल दोपहर की धूप लोगों को ठंड से थोड़ी राहत दे रही है।