दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। दिल्ली में झुग्गी वोटरों पर घमासान छिड़ गया है। झुग्गी-बस्तियों में लगभग 20 लाख वोटरों रहते हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी का कोर वोटर माना जाता है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह दिल्ली की सभी झुग्गी-बस्तियों को ध्वस्त कर देगी।
शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने कहा- INDIA गठबंधन को बचाना कांग्रेस की जिम्मेदारी…
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे पहले आपके वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद आपकी जमीन.’ उन्होंने भाजपा की ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना की भी आलोचना की और इसे दिखावा बताया। केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले पांच वर्षों में उन्होंने (भाजपा) झुग्गीवासियों के लिए केवल 4,700 फ्लैटों का निर्माण किया है। केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की योजना झुग्गीवासियों की आवासीय जरूरतों को पूरा किए बिना उनके कब्जे वाली जमीन पर कब्जा करने की है।
वहीं केजरीवाल के आरोपों पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कुछ भी कर लें लेकिन वे दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। आज भी उनकी स्थिति एक तिहाड़ जेल के आरोपी की तरह है। वे (अरविंद केजरीवाल) न तो किसी फाइल पर साइन कर सकते हैं और न ही सचिवालय में जा सकते हैं। दिल्ली की जनता अपना मन बना चुकी है, इस बार भाजपा की सरकार बन रही है। नई दिल्ली विधानसभा में आज हर झुग्गी बस्ती में अरविंद केजरीवाल को हाथ जोड़कर घूमना पड़ रहा है और लोग उन्हें काले झंडे दिखा रहे हैं क्योंकि उन्होंने झुग्गी बस्ती का कोई विकास नहीं किया।