बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपनी प्रगति यात्रा पर हैं। इसी क्रम में आज वह समस्तीपुर पहुंचे हैं। उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अधिकारीगण मौजूद हैं। सीएम इस दौरान बिहार राज्य पुल निगम, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सात निश्चय, पंचायती राज, शिक्षा, मनरेगा और सड़क समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्या करेंगे।
समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें करीब 5 अरब की योजनाओं का शुभारंभ होगा, जबकि 4 अरब से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।
दही-चूड़ा भोज करने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पहुंचे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार जिला मुख्यालय के भोला टॉकीज और समस्तीपुर-दरभंगा सड़क रूट के मुक्तापुर में आरओबी का शिलान्यास करेंगे। इससे आने वाले समय में लोगों को जाम से निजात मिलेगी। वहीं, उजियारपुर ब्लॉक के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिग सेंटर, 100 बेड क्षमता वाले राजकीय कल्याण छात्रावास समेत 37 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
बिहार में मौसम ने बदली करवट, ठंड से मिली राहत लेकिन कोहरे का असर बरकरार
अपने समस्तीपुर दौरे के दौरान सीएम जिले के वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर में करीब 24 एकड़ में फैले तालाब का जायजा लेंगे। वहीं, मुक्तापुर में कई एकड़ में फैले मोइन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य का जायजा भी लेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिले में चल रही योजनओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।