दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस ने चर्चित ओखला विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार के तौर पर अरीबा खान को मैदान में उतारने का फैसला किया है। अरीबा पूर्व विधायक आसिफ खान की बेटी और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की भतीजी हैं। वर्तमान में वह कांग्रेस की तरफ से वार्ड पार्षद के रूप में कार्यरत हैं और उनके राजनीतिक अनुभव और परिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को समर्थन देने की बात पर शरद पवार का बड़ा बयान
ओखला सीट पर अरीबा खान का मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान से होगा। अमानतुल्लाह दो बार यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस सीट से मनीष चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने शफाउर रहमान को टिकट दिया है, जो दिल्ली दंगों के आरोपी भी रह चुके हैं।
इसके अलावा कांग्रेस ने मुंडका सीट से धर्मपाल लाकड़ा और किराड़ी सीट से राजेश गुप्ता को टिकट दिया है। पालम विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मांगे राम को उम्मीदवार बनाया है।