दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई है। कोहरे का असर हवाई और रेल यातायात पर भी देखा जा रहा है। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जबकि फ्लाइट्स को भी डायवर्ट किया जा रहा है। दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें इस समय देरी से चल रही हैं।
दिल्ली में कल यानी बुधवार को 300 से ज्यादा उड़ानें देरी से चलीं। कइयों का रूट डायवर्ट किया गया। विजिबिलिटी कम होने के चलते कुछ विमानों को कुछ समय के लिए उड़ान भरने से रोक भी दिया गया। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) डेली 1300 उड़ानों का संचालन करता है।
एयर इंडिया की तीन नई फ्लाइट्स पटना एयरपोर्ट से शुरू, स्वागत के तौर पर वाटर सैल्यूट दिया गया
बुधवार रात और गुरुवार सुबह की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। वहीं 21 जनवरी से फिर से एक बार बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इस दौरान तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रह सकता है।