बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बुधवार को जहानाबाद में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने शहर के जाफरगंज स्थित एक निजी हॉल में कार्यकर्ताओं से संवाद किया एवं कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। वहीं इस मौके पर तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के असली आजादी वाले बयान की निंदा की और आरएसएस बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
भोजपुर, मधेपुरा सहित छह जिलों में गंगा-कोसी नदियों पर बनेंगे पीपा पुल
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन्होंने देश की आजादी को लेकर शहादत दी, कुर्बानी दी। उन सब का अपमान मोहन भागवत जी ने अपने इस बयान से किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने तो देश की आजादी में अपना कोई भी योगदान नहीं दिया। लेकिन इस तरह के बयान से उन लोगों ने आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का पूरी तरह से अपमान किया है। साथ ही देश का भी अपमान किया है।
नीतीश कुमार के चौथे चरण की प्रगति यात्रा… आज खगड़िया जाएंगे सीएम
तेजस्वी यादव ने मोहन भागवत के बयान को लेकर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि देश में जो महंगाई, बेरोजगारी गरीबी बढ़ रहीं हैं। इन सब मुद्दों को छोड़कर बीजेपी एवं आरएसएस बेवजह के मुद्दों को आगे उठाती है। मोहन भागवत जी को यह बताना चाहिए कि जब देश में इतनी महंगाई बढ़ रही है। एक डॉलर की कीमत ₹86 से ज्यादा हो गई है तो क्या देश फिर से गुलामी की ओर नहीं जा रहा है। तेजस्वी यादव ने अपने बयान में यह भी कहा कि मोहन भागवत जी एवं पूरी आरएसएस,बीजेपी देश के संविधान को नहीं मानती है और इन लोगों द्वारा सिर्फ देश को आजादी दिलाने वाले लोगों को अपमान करने का काम किया जा रहा है।
खान ब्रदर्स चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(आर) में शामिल, बिहार की सियासत में नया मोड़
दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 2 दिन पहले सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाना चाहिए। क्योंकि सदियों से दुश्मन के हमले वाले इस देश को असली आजादी इसी दिन मिली थी। इसी बयान के बाद से ही विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार आरएसएस एवं भाजपा को घेरा जा रहा है और तेजस्वी यादव ने भी जहानाबाद में आज इस बयान पर आरएसएस एवं बीजेपी को जमकर घेरा है।