दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज (16 जनवरी) लैंड फॉर जॉब (Land For Job) मामले में सुनवाई होनी है। एक आरोपी पर केस चलाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण 23 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई टल गई थी। इससे पहले 30 नवंबर को भी केस में सुनवाई नहीं हो पाई थी। इस केस में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 9 लोग आरोपी हैं।
‘देश गुलामी की ओर…’ RSS-BJP पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- ये लोग शहीदों का अपमान करते हैं
इससे पहले 7 अक्टूबर 2024 को मामले में सुनवाई हुई थी, जिसमें लालू परिवार के सभी सदस्यों के अलावा 9 आरोपियों को जमानत दे दी गई थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से सभी को 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी गई थी। कोर्ट ने सभी को पासपोर्ट सरेंडर करने का निर्देश दिए थे।
लालू-तेजस्वी से ईडी की टीम कर चुकी है पूछताछ
ईडी की ओर से लैंड फॉर जॉब मामले में पिछले वर्ष 20 जनवरी को दिल्ली और पटना में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से पूछताछ की गई थी। दोनों से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी। इस पूछताछ में लालू प्रसाद से 50 से ज्यादा सवाल किए गए थे। तेजस्वी यादव से पिछले वर्ष 230 जनवरी को भी करीब 11 घंटे पूछताछ की गई थी।