बिहार के कैमूर जिले में एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण खुद के अपहरण का झूठा नाटक रच डाला। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए व्यक्ति को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से बरामद किया।
दुर्गावती थाना क्षेत्र के रहने वाले इस्लाम अंसारी ने बेटी की शादी के लिए पांच लाख रुपये जुटाने में असमर्थता के चलते यह नाटक किया। उन्होंने परिजनों को फोन कर बताया कि वे बैंक से पैसे निकालने गए थे और लौटते समय कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मोबाइल बंद कर लिया। इस घटना से चिंतित परिजनों ने दुर्गावती थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस जांच और खुलासा
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि इस्लाम अंसारी ने बैंक से किसी भी प्रकार की निकासी नहीं की थी। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि वह पहले सासाराम और फिर कोलकाता गए। अंततः उनका लोकेशन भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर मिला, जहां से पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
स्वीकारोक्ति
पुलिस पूछताछ में इस्लाम अंसारी ने स्वीकार किया कि शादी के लिए पैसों का इंतजाम नहीं कर पाने के दबाव में उन्होंने यह झूठी कहानी बनाई।
पुलिस की अपील
कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि झूठे मामलों में पुलिस को उलझाने से बचें। इससे समय और संसाधन बर्बाद होते हैं, जो असली जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में लग सकता है। इस घटना ने न केवल पुलिस की सतर्कता को साबित किया बल्कि यह भी दिखाया कि सामाजिक और आर्थिक दबाव में लोग किस हद तक जा सकते हैं।