बेतिया में शिवपूजन महतो अपहरण कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू डॉन और उनकी पत्नी श्रद्धा के तीन ठिकानों पर इश्तिहार चिपकाया है।
शनिवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम ने पावर हाउस चौक स्थित आरोपियों के घर, लालगढ़-महना रोड पर स्थित जीडी गोयनका स्कूल और स्टेशन चौक पर मौजूद पुष्पांजलि होटल पर फरारी का नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने यह कार्रवाई आरोपियों के लगातार फरार रहने के चलते की है।
शिवपूजन महतो अपहरण कांड में पिन्नू डॉन की संलिप्तता सामने आने के बाद से पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत यह इश्तिहार जारी किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अगर आरोपी जल्द ही समर्पण नहीं करते हैं तो कोर्ट से कुर्की जब्ती की अनुमति लेकर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में प्रशासन की सख्ती के बाद बेतिया में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि आरोपी पिन्नू डॉन राज्य की पशुपालन मंत्री रेणु देवी के भाई हैं।