मुजफ्फरपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राज पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “लालू जी, उनके बेटे और उनकी बेटी को आदत हो गई थी NDA का बचा हुआ खाना खाने की, लेकिन अब उनकी यह आदत बदलने वाली है।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की चट्टानी एकता के साथ विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से सरकार बनेगी और प्रतिपक्ष को मुंह देखना पड़ेगा।
इसके जवाब में राजद के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने भाजपा के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि “दिलीप जायसवाल नीतीश कुमार के ही बदौलत हैं और जो बातें वे कह रहे हैं, वे उनके ही आचरण को दर्शाती हैं।” गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत चालाक हैं और भाजपा के लोग व्याकुल हैं क्योंकि वे यह डरते हैं कि कहीं नीतीश कुमार उनकी पार्टी को छोड़कर न चले जाएं।
गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अपनी पिछली बातों को भूल जाती है, और यह याद रखना चाहिए कि जब मंत्रिमंडल को बर्खास्त किया गया था, तो वह भाजपा की पार्टी का काम था। उन्होंने यह कहा कि लालू और नीतीश की दोस्ती अब मजबूत हो गई है, और किसी भी स्थिति में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी।
यह बयान मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आया, जिसमें जिला और प्रदेश स्तर के एनडीए के सदस्य, विधायक और सांसद भी मौजूद थे। इस सम्मेलन के दौरान दिलीप जायसवाल ने राजद और नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया था, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है।