अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में शामिल होने पटना पहुंचे राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी की तबीयत सोमवार सुबह अचानक बिगड़ गई। उन्हें PMCH के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (IGIC) में भर्ती कराया गया। हालांकि, प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई और शाम को वे विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए।
तबीयत बिगड़ने के कारण
सुबह देवनानी को गैस और एसिडिटी की समस्या के चलते बेचैनी महसूस हुई। IGIC में जांच के दौरान एंजियोग्राफी की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे पहले ही इस प्रक्रिया से गुजर चुके हैं। राजस्थान विधानसभा के डिप्टी सेक्रेटरी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि आगे का इलाज जयपुर में ही कराया जाएगा।
लोकसभा स्पीकर ने जाना हालचाल
शाम करीब 4:30 बजे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला IGIC पहुंचे और देवनानी का हालचाल जाना। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि अब उनकी हालत सामान्य है।
शाम को जयपुर लौटे
वासुदेव देवनानी शाम 5:15 बजे IGIC से निकले और 6 बजे विशेष विमान से जयपुर रवाना हो गए। अस्पताल से निकलते हुए उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं ठीक हूं। एसिडिटी की वजह से दवाई लेने आया था। अब जयपुर जा रहा हूं।”
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने देवनानी की सेहत पर चिंता जताते हुए कहा, “वे स्वास्थ्य को लेकर बेहद सजग रहते हैं और रोजाना 5 किलोमीटर वॉक करते हैं। उनके जैसे फिट व्यक्ति को इस तरह की परेशानी होना हैरान करने वाला है।”
सम्मेलन में देशभर के स्पीकर शामिल
पटना विधानसभा के सेंट्रल हॉल में चल रहे इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, 6 विधान परिषदों के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर समेत लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल हुए। वासुदेव देवनानी का कार्यक्रम 22 जनवरी की शाम जयपुर लौटने का था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें पहले ही लौटना पड़ा।