पटना : दिल्ली एवं झारखंड में एक भी सीट नहीं मिलने एवं बिहार में कम से कम 20 सीट पर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) द्वारा चुनाव लड़ने के सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मांझी जी बड़े नेता हैं और संगठन में बड़े नेताओं के साथ मिल बैठकर इसका हल निकाला जाएगा। बड़े नेताओं को इस तरह के सवाल का हल निकालना दायित्व है।
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में जाने पर उन्होंने कहा कि जरूर नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में जाएंगे। वैसे हम लोगों को मुख्यमंत्री ने दायित्व दिया है और हम लोग दायित्व का पालन कर रहे हैं और चुनाव प्रचार में जा रहे हैं।
राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित होंगे मोतिहारी DM सौरभ जोरवाल…
वहीं सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव द्वारा प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा एवं एन.के और डीके टैक्स द्वारा 20 साल में बिहार को बदहाल स्थिति में लाने पर कहा कि यह जनता से पूछने का सवाल है कि यह प्रगति यात्रा है या दुर्गति यात्रा है। उन्होंने कहा कि आज शान के साथ बिहार के लोग बिहारी होने की बात कहते हैं। लेकिन उनके माता-पिता के काल में बिहार को लेकर देश में भय का माहौल था। आज बिहार में आना सौभाग्य का विषय है।
वहीं लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार फिर पशुपति पारस और फिर जीतन राम मांझी के लिए दरवाजे खुले रहने पर उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे में कोई दम ही नहीं है खुले या बंद रहे।