[Team insider] कर्ज लेने के बाद कर्ज नहीं चुका पाने के कारण सिटी थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी मोड़ के पास सामने 34 वर्षीय कृष्णा उपाध्याय नाम के व्यक्ति ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। जब इस व्यक्ति ने फंदे से झूल कर आत्महत्या की उस वक्त परिवार के लोग घर में थे। जब मृतक के पत्नी ने घर के अंदर पति को झूलता पाया तो उसके पैरों से पकड़ कर उसे ऊपर उठाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच करने गए पुलिस अधिकारी ने कर्ज में डूबे रहने और काम से 4 महीने बैठा देने के बाद इंटरेस्ट नहीं दे पाने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात कही है।
निजी कंपनी में करता था काम
जानकारी के मुताबिक कृष्णा उपाध्याय अपने परिवार के साथ जोशी कॉलोनी मोड में रहता था। वह निजी कंपनी में काम करता था। इस दौरान उसने कर्ज भी लिया। 4 महीने से उसे काम से बैठा दिया गया। काम से बैठा देने के कारण ब्याज की राशि भी लगातार बढ़ती चली गई, इस दबाव में कृष्णा ने अपने घर के ही कमरे में रात में झूल कर आत्महत्या कर ली। मृतक के घर वालों ने इसकी सूचना सिटी थाना पुलिस को दी। सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
पत्नी ने भी कर्ज लेने की बात स्वीकारी
सिटी थाना के एएसआई अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूछताछ के बाद मामला यह सामने आया है कि मृतक कर्ज में डूबा हुआ था और काम से बैठ जाने के कारण तनाव में था, जिस कारण उसने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही और कुछ आगे कहा जा सकता है। मृतक की पत्नी ने भी कर्ज लेने की बात स्वीकारी है और कहा कि इस तरह की कोई और बात नहीं थी जिस कारण कि वह आत्महत्या कर सके।