प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने अब तक मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द करने का फैसला किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि संगम नोज पर भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि किसी और अनहोनी से बचा जा सके।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली।
ग्राउंड जीरो पर मौजूद रिपोर्ट्स के अनुसार, भगदड़ की वजह अफवाह बताई जा रही है। अचानक फैली अफवाह के चलते संगम नोज पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ महिलाएं गिर गईं, जिसके बाद भीड़ ने उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान हालात बेकाबू हो गए।
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया। 70 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।