आगामी महाशिवरात्रि महोत्सव (26 फरवरी) के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। बेली रोड स्थित खाजपुरा शिव मंदिर, जहां मुख्य कार्यक्रम होगा, वहां पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। महिला श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अधिक महिला सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जबकि एनसीसी कैडेट्स को कम्यूनिटी पुलिसिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
डीएम से शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की बैठक
श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक एवं विधायक डॉ. संजीव चौरसिया की अगुआई में एक छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम चंद्रशेखर सिंह से मुलाकात की। बैठक में अनुमंडलाधिकारी, एसएसपी, सभी सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, थाना प्रभारी, नगर निगम, भवन निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग और पेसू के अधिकारी भी शामिल हुए।
शोभा यात्रा और शिव बारात का भव्य आयोजन
डॉ. संजीव चौरसिया ने डीएम को जानकारी दी कि इस बार 30 स्थानों से शोभा यात्राएं और शिव बारात झांकियां निकलेंगी। खाजपुरा शिव मंदिर परिसर के पास राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में इन शोभा यात्राओं का स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, ऐसे में पुलिस और प्रशासन के सहयोग के बिना इसे संभालना संभव नहीं होगा। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने समिति को हरसंभव मदद और समन्वय का भरोसा दिया।
व्यवस्थाओं पर विशेष जोर
- यातायात की सुगम व्यवस्था
- साफ-सफाई और बिजली की निर्बाध आपूर्ति
- सुरक्षा के कड़े इंतजाम
समिति के सदस्य प्रभात कुमार सिन्हा, विवेक सिन्हा, मुकेश नंदन, कुणाल अग्रवाल और संजय कुमार पिंटू भी बैठक में मौजूद थे।
महाशिवरात्रि महोत्सव को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन और समिति का संयुक्त प्रयास जारी है।