केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया। उन्होंने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड, पटना आईआईटी एक्सटेंशन समेत बिहार के लिए कई बड़ी घोषणा की है। एनडीए के नेताओं ने बजट को बिहार के हित में बताया है। हालांकि महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव दो देखकर ऐलान किया गया है।
राज्यसभा सांसद और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बजट के माध्यम से मोदी सरकार ने बिहार चुनाव को देखते हुए सपने बेचने की कोशिश की है लेकिन इससे उनको कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में किसान, मजदूर और गरीब छात्रों के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।
बिहार के विकास में गेमचेंजर साबित होगा इस साल का बजट : विजय कुमार सिन्हा
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने बजट को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह है कि एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। मखाने की वैश्विक मांग है। मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा, यह एक बड़ी घोषणा है। राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि यह बजट बिहार के लिए सुखद रहा। इसमें पटना आईआईटी के एक्सटेंशन की भी घोषणा की गई है, हमलोग इसका स्वागत करते हैं।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय बजट पर कहा कि पूरे देश के साथ-साथ बिहार को भी प्राथमिकता दी गई है। बिहार में बहुत बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग के कल्याण में मदद करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला बजट है और पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है।
बजट-2025 में मोदी सरकार ने बिहारवासियों को महत्त्वपूर्ण उपहार दिए हैं : अमित शाह
छपरा से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महसूस किया है कि बिहार को कुछ देना है तो किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि एयरपोर्ट और मखाना बोर्ड आदि के जरिए बिहार के बारे में सोचा गया।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का कहना है, ”यह देश के विकास का बजट है. यह बजट देश में पूंजी निवेश, रोजगार के अवसर और उद्यमिता और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देगा. इसमें किसानों का भी ख्याल रखा गया है.” बजट… बिहार का ख्याल रखने के लिए पीएम और वित्त मंत्री को दिल से धन्यवाद। इसे ड्रीम बजट कहा जा सकता है, ये साहस सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही कर सकते थे।”
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बजट की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘बजट में बिहार की चिंता की गई है। बिहार के लिए उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू करने, मेडिकल कॉलेज बनाने और एक्सप्रेस-वे के बारे में चर्चा है। बजट में बिहार का बहुत ख्याल रखा गया है। केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए हर तरह से मदद कर रही है।’
केंद्रीय बजट 2025 पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव कहते हैं, ”टैक्स राहत की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी गई है, लेकिन 25 लाख रुपये सालाना वालों को 30 से 40% टैक्स देना होगा, पैसा अभी भी जा रहा है’ देश की जनता से लिया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद, किसान, अग्निवीर पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने सिर्फ बिहार का नाम लिया है, लेकिन कोई वास्तविक चर्चा नहीं।
राजद नेता मनोज झा ने बजट को नई बोतल में पुरानी शराब बताया है. उन्होंने बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग की. साथ ही उन्होंने बजट पर बहस की चुनौती भी दी. केंद्रीय बजट 2025 में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा पर राजद सांसद मनोज कुमार झा कहते हैं, “Google पर पता लगाएं कि मखाना बोर्ड पहले से अस्तित्व में था या नहीं… यह नई चमकदार आवरण वाली एक पुरानी सामग्री है…”