पटना हाईकोर्ट में आज, मंगलवार, 4 फरवरी को, BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) रद्द करने को लेकर महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है। इससे पहले 31 जनवरी को यह सुनवाई होनी थी, लेकिन जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल के अवकाश पर रहने के कारण इसे टाल दिया गया था।
कोर्ट ने पहले PT एग्जाम पर रोक लगाने से किया था इनकार
इस मामले पर 16 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान, हाईकोर्ट ने 30 जनवरी तक बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को हलफनामा (एफिडेविट) दाखिल करने का निर्देश दिया था। हालांकि, कोर्ट ने परीक्षा पर रोक लगाने से मना कर दिया था।
प्रशांत किशोर, पप्पू यादव और खान सर समेत कई याचिकाकर्ता
BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जनसुराज’ समेत कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन्हें अब एक साथ जोड़ दिया गया है। इसके अलावा, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने भी इस मामले में याचिका दायर की है।
याचिकाकर्ताओं की प्रमुख मांगें हैं:
- BPSC 70वीं PT परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम कराने का आदेश दिया जाए।
- परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं की जांच की जाए।
- री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर दर्ज FIR वापस ली जाए।
अब यह देखना अहम होगा कि पटना हाईकोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है और BPSC पर आगे क्या दिशा-निर्देश दिए जाते हैं।