बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल में तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। शुरुआत में इस वारदात को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस जांच में मामला कुछ और ही निकला। घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र की है, जहां देर रात सड़क किनारे तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में इसे सड़क दुर्घटना बताया गया, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात की, चौंकाने वाला सच सामने आया। यह कोई सड़क हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी।
पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में घायल नवीन ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसके दोस्त सुजीत को मारने की साजिश उन्हीं के परिचितों ने रची थी। सुजीत को घर से बुलाकर नवीन और उसके कुछ दोस्त साथ ले गए थे। रास्ते में विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान सुजीत को बचाने आए पति-पत्नी पर भी चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे तीनों की मौत हो गई।
हत्या को छिपाने के लिए अपराधियों ने शवों को सड़क पर फेंक दिया, ताकि यह लगे कि उनकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। हालांकि, पुलिस ने महज 12 घंटे में इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया। वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है और गहराई से तकनीकी जांच कर रही है।