बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH के सुपरीटेंडेंट पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को घेरा है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुपरीटेंडेंट की नियुक्ति पर सवाल खड़ा किया है। शक्ति सिंह यादव ने पीएमसीएच में तैनात सुपरीटेंडेंट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनकी बार-बार सेवा विस्तार पर सवाल खड़ा किया है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आखिर क्या वजह है कि किसी एक ही व्यक्ति को बार-बार सेवा विस्तार दिया जा रहा है और उसे एक बार फिर सेवा विस्तार देने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जबकि कथित सुपरीटेंडेंट पर नियम का उल्लंघन करने और भ्रष्टाचार का आरोप है, फिर भी वह पद पर काबिज है।
‘अस्पताल बीमार बा, डॉक्टर लाचार बा… फिर भी बिहार में बाहर बा’
उन्होंने कहा कि यह सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है। शक्ति यादव ने एक पत्र दिखाते हुए कहा कि यह एक भ्रष्टाचार का उदाहरण है जिसमें कथित तौर पर सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ पत्र लिखी गई है। फिर भी सरकार आखिर चुप क्यों है। उन्होंने ऐसे अधिकारियों को पद से तुरंत हटाने की मांग की है और सरकार की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है।