पटना : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज पटना दौरे पर हैं। राहुल गांधी के आगमन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी के पटना आगमन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष है सभी दलों के नेता आते रहते हैं, वह अपने कार्यक्रम में आ रहे हैं अच्छी बात है। उनकी पार्टी का कार्यक्रम है, इसलिए वह आये हुए हैं।
पटना पहुंचे राहुल गांधी… सबसे पहले शकील अहमद खान से मिले
वहीं दिल्ली चुनाव पर कहा कि दिल्ली में वोटिंग हो रही है। देखिए जनता किसको राजा बनाती है, यह रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा। महाकुंभ में प्रधानमंत्री के स्नान करने पर कहा कि अच्छी बात है, सभी लोगों को जाना चाहिए। प्रधानमंत्री गए हैं अच्छी बात है। जिनको जाना है जाएं, यह आस्था की बात है।
मोकामा शूटआउट केस: पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर आज फिर सुनवाई
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से शिकायत किए जाने पर उन्होंने कहा कि फालतू बात करते हैं। अनाप शनाप बोलते रहते हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। बिहार में कानून का राज है। अगर कोई भी घटना होती है तो पुलिस किस तरीके से काम करती है यह देख लीजिए। उनको पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष द्वारा यह कहे जाने पर कि जो नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है वह मेरा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि छोड़िए इन सब बातों से उनका कोई मतलब नहीं है।