कोडरमा: कोडरमा वन प्रमण्डल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम के साथ गोरियाडीह तालाब के जमा कर रखे फ्लेस्फर पत्थर (हरा रंग) जब्त किया। बता दें इन पत्थरों की को 34 बोरा जिसका वजन लगभग 1360 केजी जिसका मूल्य लगभग 2 लाख लगाया जा रहा है, को जब्त किया। बताया जाता है कि यह पत्थर गोरियाडीह वन सीमा अन्तर्गत गोरियाडीह जंगल से अवैध खनन कर लाया गया है।
वन विभाग ने इसको लेकर सिकन्दर सिंह, पिता स्व बाबुलाल सिंह, मनोज साव पिता लक्ष्मण साव, प्रमोद सिंह पितामोती सिंह, राजेश तुरी पिता ननकु तुरी सभका साकिन गोरियाडीह, थाना’ ढाब, जिला कोडरमा पर विधिसमत कार्रवाई की जा रही है। इधर रेंज़र रवींद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अन्य लोगो के संलिप्त पाए जाने पर कारवाई की जायेगी। मौके पर ललन किशोर प्रभारी वनपाल, राजेश कु शर्मा प्रभारी वनपाल, अभिमन्यु कुमार वनरक्षी, रविकान्त यादव वनरक्षी, पिन्टु पंडित वनरक्षी, सुनिल कुमार दास वनरक्षी एवं मो इस्लाम अंसारी वनरक्षी मौजूद थे।