रांची: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार जिला के विभिन्न स्थानो में आज दिनांक 05.02.2024 को नुक्कड नाटक एवं एलईडी वैन के माध्यम से अफीम की खेती के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय, रांची से संबंद्ध कला दलों द्वारा राहे प्रखण्ड में सिरीडीह गांव, कोंटाटोला गांव में नाटक का मंचन कर लोगों को नशा एवं अफीम की खेती के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गयी।
नुक्कड़ नाटक एवं एलईडी वैन पर प्रसारित वीडियो संदेश के माध्यम से बताया गया कि अफीम की खेती काफी हानिकारक है, इसके नशे से युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। युवा पीढ़ी किसी के बहकावे में आकर गलत रास्ता न चुनें, नशा दलदल की तरह है, इसमें एक बार फंस जाने के बाद बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्रामीणों को बताया गया कि कहीं भी मादक पदार्थ अथवा अफीम की खेती की जानकारी मिले तो टोल फ्री नंबर 112 पर इसकी सूचना दें, आपकी पहचान गुप्त रखते हुए शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।