रांची: आज बानाबुरु महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड प्रशिक्षण केंद्र में झारखण्ड राज्य लाइवलीहुड संवर्धन सोसायटी (JSLPS) पलाश के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा नए परियोजना Integrated Farming Cluster (IFC) का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख श्री राजकुमार गँझू एवं अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, श्री दीपक कुमार के द्वारा बताया गया की 3 वर्ष की परियोजना अवधी में पहले वर्ष में बुंडू में 4 IFC का गठन किया जायेगा तथा 3-4 गाँव पर एक IFC का गठन किया जायेगा जिसमें प्रत्येक IFC में 250-300 किसान को जोड़ा जायेगा इस तरह से कुल 4 IFC में 1000 से 1200 किसान को जोड़ा जायेगा जो समेकित रूप से कृषि कार्य, पशुपालन, लघु वन उत्पाद संग्रह एंव नॉन फार्म गतिविधि के साथ- साथ कृषि उपज एंव लघु वन उत्पाद का मूल्य संवर्धन कर IFC एंव FPC स्तर इमली कैंडी, अचार, नमकीन, अरहर दाल, सरसों तेल, रागी लड्डू एंव कुकीज़, मसाला, पशुचारा का प्रसंस्करण, पैकेजिंग, ब्रांडिंग एंव मार्केटिंग के माध्यम से आजीविका वर्धन किया जाएगा।
तीन वर्ष की अवधि में प्रत्येक IFC के लिए 40 लाख रूपये बजट का प्रावधान है जो संकुल संघ के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा तथा क्लस्टर स्तर पर IFC का देख-रेख संकुल संघ के द्वारा की जाएगी I प्रत्येक IFC पर एक लाइवलीहुड सर्विस सेंटर (LSC) का गठन किया जायेगा जिसके माध्यम से किसानों को इनपुट सपोर्ट एंव उपज संग्रह, खरीद-बिक्री की जाएगी। गाँव स्तर पर IFC कार्यों को देखने एंव किसानों को सहयोग करने के लिए सामुदायिक साधन सेवी (CRP) एंव क्लस्टर स्तर पर IFC कोऑर्डिनेटर रखा जाएगा जिनका मानदेय का भुगतान JSLPS से संकुल संघ के माध्यम से की जाएगी। 3 वर्ष की परियोजना अवधि में लक्षित किसानों का सालाना आमदनी 1 लाख से 2 लाख बढानें का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज के कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी बुंडू, NULM सिटी मैनेजर मुकेश कुमार सिंह, तैमारा एंव एदलहातु पंचायत के मुखिया , JSLPS जिला प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, सचिन कुमार, सभी CLF पदाधिकारी, FPC BOD, FPC पदाधिकार एंव कर्मी, JSLPS बुंडू कार्यालय के BPM, BPO, FTC, CC, IBAP ,IPRP,IFC COORDINATOR, CRP, AKM, APS, AVM, AW,संकुल संघ के लेखापाल एंव सखी मंडल के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।